डीवीसी में नौकरी के लिए 240 गाँव के लोगो ने किया जल सत्याग्रह

धनबाद : डीवीसी में नौकरी की मांग की मांग को लेकर बुधवार को 240 गाँव के लोगो ने दामोदर नदी के पानी में उतारकर जल सत्याग्रह आन्दोलन की शुरुआत की.

पांच दशक से नौकरी की आस में भटक रहे एक हजार से अधिक विस्थापित इस आन्दोलन में शामिल हुए.इस आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे रामाश्रय सिंह ने बताया कि झारखंड और बंगाल के 240 गांवों के 12 हजार परिवारों ने डीवीसी को 38 हजार एकड़ जमीन दी थी. जिन्हें आजतक डीवीसी प्रबंधन ने नौकरी नहीं दी और उनके नाम पर 9 हजार फर्जी विस्थापितों को नौकरी दी गयी

जिसकी सीबीआई जांच की मांग के लिए 200६ से आन्दोलन जारी है. इधर एक माह से विस्थापित दोनों राज्य में प्रदर्शन कर रहे है लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं.

बता दे की इस मामले में दिल्ली से लेकर कोलकाता तक घटवार महासभा के बैनर तले आंदोलन हो चुका है जांच के लिए पीएम से लेकर राष्ट्रपति तक को 17 पत्र लिखे जा चुके हैं.

जल सत्याग्रह कर रहे आंदोलनकारियों ने बताया कि नौकरी के लिए आंदोलन करते-करते उनकी दो पीढ़ियां इस दुनिया से गुजर गईं. अब तीसरी पीढ़ी डीवीसी में नौकरी पाने के लिए संघर्ष कर रही है

Web Title : JOB DONE IN DVC 240 VILLAGERS JAL SATYAGRAHA