एटीएम का पिन मांगकर महिला के खाते से 9 हजार की निकासी

धनबाद : धनबाद में साइबर क्राइम का मामला लगातार सामने आ रहा है. जिसपर रोक लगा पाने में जिला प्रशासन भी विफल साबित हो रही है.

ताजा मामला धनबाद के धनसार का है. जंहा साइबर अपराधियों ने एक महिला के एटीएम कार्ड का कोड नंबर पूछकर उसके खाते से 9 हजार रूपये निकाल लिए.

भुक्तभोगी हल्दी पट्टी गांधी रोड निवासी अनीता देवी ने बताया की सोमवार को सुबह उनके नंबर पर कॉल आया. और कहा गया की आपका एटीएम बंद कर दिया गया है. नया एटीएम कार्ड जारी करने के लिए अपने कार्ड का पिन नंबर बताये.

जिसके बाद अनीता देवी ने पिन बता दिया और उनके खाते से पांच पांच हजार की दो बार निकासी हो गयी. अनिता देवी के लिखित शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है

Web Title : ATM PIN WOMEN SEEKING CLEARANCE OF ACCOUNTS 9 THOUSAND