प्रश्नमंच प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैम्पियन रहा राजकमल

धनबाद : 6 अगस्त को बोकारो सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित विभाग स्तरीय संस्कृति बोध प्रश्नमंच प्रतियोगिता में राजकमल ओवर ऑल चैम्पियन रहा. ये जानकारी विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार सिंह ने दी.

उन्होंने बताया की इस प्रतियोगिता में संकृति प्रश्नमंच,गणित प्रश्नमंच, एव विज्ञान प्रश्नमंच की प्रतियोगिताये हुई थी. जिसमे संस्कृति बोध प्रश्नमंच में शिशु वर्ग में राजकमल प्रथम, बाल वर्ग में प्रथम, किशोर वर्ग में तृतीय, तरूण वर्ग में द्वितीय, अंग्रेजी प्रश्नमंच शिशु वर्ग में राजकमल प्रथम, बाल वर्ग में द्वितीय, किषोर वर्ग में तृतीय, तरूण वर्ग में तृतीय रही.

संस्कृत प्रश्नमंच में राजकमल शिशु वर्ग में तृतीय, किशोर वर्ग में तृतीय, तरूण वर्ग में प्रथम, विज्ञान प्रश्नमंच शिशु वर्ग में राजकमल प्रथम, बाल वर्ग में तृतीय, किशोर वर्ग में प्रथम, तरूण वर्ग में तृतीय, रही.सभी चार वर्गों में राजकमल की टीम प्रथम स्थान पर रही.

प्रतियोगिता परिणाम के लिए विद्यालय के अध्यक्ष श्याम सुन्दर चौधरी, उपाध्यक्ष शंकर दयाल बुधिया, मंत्री बिनोद कुमार तुलस्यान, सहमंत्री दीपक कुमार रूईया, कोषाध्यक्ष चन्द्रषेखर अग्रवाल, प्राचार्य राजेश कुमार सिंह, उप प्राचार्या उमा मिश्रा एवं उप प्राचार्य मनोज कुमार ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी.                 

Web Title : RAJKAMAL OVERALL CHAMPION IN THE QUIZ COMPETITION