स्टेशन पर ली सेल्फी तो हो सकती है जेल

धनबाद : अगर आप सेल्फी के बड़े ही शौकीन है और अपनी यात्रा को यादगार बनाने के लिए स्टेशनों पर या ट्रेन के सामने सेल्फी लेते है तो सतर्क हो जाईये क्योंकि ऐसा करने पर आपको जेल जाना पड़ सकता है.

रेलवे प्रशासन इस मामले में अब शख्ती बारात रहा है.आरपीएफ के सीनियर डिविजनल सिक्युरिटी कमिश्नर ने लोगो से अपील की है की वे ऐसा कोई काम नहीं करे जिससे उनकी जान जोखिम में पड़े.

उन्होंने कहा है की अगर कोई भी व्यक्ति, यात्री स्टेशन परिसर, इंजन के सामने, ट्रेन के निकट आकर सेल्फी लेता है तो उसपर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. अगर ऐसा करते स्टेशन पर जीआरपी या आरपीएफ के जवान ने उन्हें देख लिया तो उन्हें पकड़कर जेल भी भेज सकती है

Web Title : ONCE AT THE STATION SELFI WILL GO TO JAIL