जल्द बनेगा धनबाद में पत्रकार भवन


धनबाद : झरिया के लोकप्रिय विधायक श्री संजिव सिंह जी ने धनबाद में प्रेस कलब बनाने हेतु मुख्यमंत्री रघुवर दास जी को आवेदन दिए थे जिसके फलस्वरूप मुख्यमंत्री द्वारा त्वरित कारवाई कर प्रेस कलब बनाने हेतु धनबाद में जगह दिए है .विधायक संजिव सिंह जी ने कहा प्रेस कलब बनाने के लिए मुख्यमत्री जी का बहुत बहुत धन्यवाद .

झरिया विधायक संजिव सिंह ने धनबाद में प्रेस कलब का निर्माण करने हेतु राज्य के मुख्यमत्री को आवेदन दिए जिसके बाद मुख्यमंत्री जी ने त्वरित करवाई करते हुए जमिन आवंटन किए.

Web Title : JOURNALISTS WILL SOON HOUSE IN DHANBAD