जरा बच कर......जेब के साथ कट सकता है आपका भी टिकट

रेल का सफर करने वाले सावधान ........................................... 

नशा खुरानी गिरोह की नजर है आपके समानो पर ………………………

हलकी सी चूक से जा सकती है आपके सामानो के साथ आपकी जान भी ……………………………

सांसो पर कब्ज़ा कर लेता है नशा खुरानी................................................

 

सावधान.यदि आप भारतीय रेल की यात्रा कर रहे है तो आप काफी सचेत रहे और किसी भी दुसरे व्यक्ति के हाथो से खाने-पिने की चीज न ले और न ही किसी को अपने ज्यादा नजदीक आने दे वरना आप के सामानों  के साथ-साथ आपकी जान भी जा सकती है जी हां यहाँ कोने - कोने में नशा खुरानी गिरोह के गुर्गे मौजूद है और उन्हें आपकी जान की कोई फ़िक्र नहीं है फ़िक्र है तो बस आप के सामानों की. हम बात कर रहे एक ऐसे गिरोह की जो आपकी सारी जमा पूंजी को लुट लेने के लिए इस कदर ललायित होता है की उसे आपके जान की भी फ़िक्र नहीं होती उन्हें तो बस आपके पैसों और सामानों से मतलब होता है और वो गिरोह आप से एक ऐसी मौत बनकर मिलता है जिसे आप खुद अपनी मर्जी से गले लगाने पे मजबूर हो जाते है विश्वास नहीं होता तो इस रिपोट को जरा धयान से पढ़ ले :-

 

रविवार की सुबह कुमारधुब्बी स्टेशन में रविवार को जीआरपी और आरपीएफ संझुक्त तत्वाधान में गस्ती कर रही थी.हटिया पटना पाटलिपुत्र ट्रेन डाऑन प्लेटफोर्म में आई तभी उसमे से उतर कर एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा जब आरपीएफ और जीआरपी ने उसका पीछा कर उसे पकड़ा और उसकी तलासी ली तो उसके पास से चार पुडिया मिली वही आरपीएफ ने बताया की गिरफ्तार व्यक्ति का नाम धुरुभुन्ज मंडल है और यह जामताड़ा का रहने वाला है इसके पास से जो पुडिया मिली है उसका प्रयोग यह यात्रियों को बेहोश करने के लिए करता है.इनलोगों का एक बड़ा गिरोह है जो नशा खिला कर लोगो को लुटने का काम करता है.

 

बच्चो की गर्मियों की छुट्टी हो गई है.बच्चे अपने परिवार के साथ घुमने फिरने के लिए बाहर जायेंगे.ट्रेनों में टिकट भी कटवा लिए लेकिन एक गिरोह है जो आपके सुहाने सफ़र को एक दुखद सफ़र बना सकते है और वे आप के रंग में भंग डाल सकते है अब तक जो भी इनके चुंगल में फशे वो शायद  ही जिन्दा बच कर अपने घर वापस पहुचे हो

जी हां आप के सफ़र के दौरान लगातार ये गिरोह आप पे नजर रखे होता है साथ ही इसके गुर्गे आप के इर्द-गिर्द भी मौजूद होते है और ये मौका पाते ही आप के नजदीक आने की कोशिश  करने लगते है और उनके गुर्गे कुछ ही पलो में आप के साथ इस कदर घुल-मिल जाते है की आप कभी ये सोच भी नहीं पाएँगे की ये आप के जान और माल का दुसमन भी हो सकता है और कुछ ही पलो में आप एक गहरी निंद्रा में होंगे जिससे जग पाना शायद मुमकिन न हो और वे आप की सारी जमा-पूंजी लेकर चलता हो जाएँगे जी हां मामले की गंभीरता को देखते हुवे धनबाद रेल मंडल के अधिकारियी काफी सतर्क हो गए है और अधिकारियो ने इस गिरोह का नाम रखा है नशा खुरानी गिरोह क्योकि ये नशा खिला कर यात्रियों को लुट लेते है

अधिकारियो ने इन के धर-पकड़ के लिए एक स्पेशल टीम गठित की है और अधिकारी यात्रियों से भी इस गिरोह से सतर्क रहने की सलाह दे रहे. नशा खुरानी गिरोह के लोग ट्रेनों में बैठे लोगो से इस कदर घुल मिल जाते है और उनसे ऐसे वयवहार करने लगते है की वे भी यात्री है

गिरोह के लोग निर्धारित ट्रेनों में और यात्रियों की तरह टिकट भी कटवाते है और यात्रा में सामिल हो जाते है.उसके बाद अपने बगल में बैठे यात्रियों से घुलना मिलना शुरू कर देते है.यात्रा के दौरान वे अपने साथ नशा से मिली हुई चीजे भी रखते है.पानी बिस्कुट या खाने पिने का कुछ और सामान जिसमे नशा मिला रहता है वे अपने बगल के यात्रियों को ऑफर करते है.

सबसे ज्यादा नशा का इस्तेमाल नशाखुरानी गिरोह के लोग खेनी या तम्बाकू में करते है.

 

असीम विक्रांत मिंज (रेल एसपी ):-दिसंबर जनवरी में नशा खुरानी के कुल 6 मामले आये है.इस तरह के अपराध में यूपी और बिहार से जुड़े अपराधियों के लिए धड पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.धनबाद से खुलने वाली ट्रेनों की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है.जीआरपी और आरपीएफ के संजुक्त तत्वाधान में लगातार अभियान  चलाया जा रहा है.नशाखुरानी के अपराध में कई अपराधियों की गिरफ़्तारी भी हुई है और पूछताछ में कई खुलासे भी हुए है.

 

Web Title : JUST ESCAPE YOUR TICKET CAN BE CUT WITH POCKET

Post Tags:

train