टीटीई ने चलती ट्रेन से चाय विक्रेता को धकेला, कटा पैर

धनबाद : डाउन जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक चाय विक्रेता को जनरल टिकट पर स्लीपर बोगी में सफ़र करना इतना महंगा पड गया की उसका पैर कट गया.

धनबाद स्टेशन के चाय विक्रेता रामजी मंडल को टीटीई ने चलती गाड़ी से नीचे धकेल दिया जिससे वह चलती ट्रेन के निचे आ गया और उसका पैर कट गया.

बताया जा रहा है कि पीड़ित गुरुवार सुबह वह अपने गांव जमुई जिले के लिए निकला था. आसनसोल से वह दूसरी गाड़ी पकड़कर जमुई जानेवाला था. धनबाद स्टेशन पर वह जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस में सवार हुआ और  हड़बड़ी में वह आरक्षित स्लीपर कोच में सवार हो गया.

इसपर टीटीई ने उसे पकड़ लिया. उसके पास साधारण टिकट था जिसपर उसे आरक्षित कोच में सफर करने का जुर्माना टीटीई ने माँगा.

उसने जुर्माना देने से इंकार करते हुए कहा कि वह अगले स्टेशन पर उतर कर सामान्य कोच में चला जाएगा. गाड़ी जब कुमारधुबी स्टेशन पर आकर रुकी तो रामजी मंडल के अनुसार इसके बाद टीटीई ने उसका हाथ पकड़कर चलती ट्रेन से नीचे धकेल दिया. इससे वह नीचे गिर पड़ा उसका एक पैर ट्रेन के पहिए के नीचे आ गया.

Web Title : TTE PUSHED TEA SELLER FROM MOVING TRAIN CUT LEG

Post Tags:

moving train