कोलकाता आगरा केंट एक्सप्रेस के यात्री की मौत

धनबाद : धनबाद रेल पुलिस ने गाड़ी संख्या 12319 कोलकाता आगरा केंट एक्सप्रेस के बी- 2 एसी बोगी के 13 नंबर सीट पर एक यात्री की मौत हो गयी. मृत रेल यात्री 50 वर्षीय परेश चन्द्र बेरा की शव को जीआरपी पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

बताया जाता है की मृतक यात्री परेश चन्द्र बेरा की तबीयत यात्रा से पूर्व 25 अक्तूवर को ही खराब हुयी. वृदावन में इलाज के बाद वे अपने घर कोलकाता के हुगली जा रहे थे. गया स्टेशन के बाद लोंगों को मौत का पता चला. सह यात्री अमर नाथ बेरा ने पुलिस को उनकी मौत की सूचना पुलिस को दि. अमर नाथ बेरा ने बताया वे लोंग धार्मिक यात्रा पर निकले थे.



Web Title : PASSENGERS DEATH AT KOLKATA AGRA CANTT EXPRESS