कांके और हटिया डैम को और गहरा करने का निर्देश

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कांके और हटिया डैम को और गहरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य अतिशीघ्र शुरू करें. मुख्यमंत्री शनिवार को कांके एवं हटिया डैम का निरीक्षण करने निकले थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों जलाश्यों को गहरा करने का कार्य विभाग करें क्योंकि टेंडर आदि की प्रक्रिया में देर होगी. मानसून आने में अभी लगभग दो माह का समय है. जेसीबी लगा कर डैम को और गहरा करें. उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल को फिर से वे दोनों डैम का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की जानकारी लेंगे.

मुख्यमंत्री ने पेयजल विभाग के सचिव ए.पी. सिंह एवं रांची नगर निगम के नगर आयुक्त प्रशांत कुमार एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आनेवाले 30 साल को ध्यान में रख कर पेयजल से संबंधित योजना तैयार करें.

आबादी और जरूरत तेजी से बढ़ रही है. इसे देखते हुए सभी जलाश्यों को गहरा करें. बरसात का पानी बह कर न निकल जाये, इसके लिए कार्य योजना बना कर समयबद्ध तरीके से काम करें. उन्होंने कहा कि 2017 में लोगों को पानी की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके लिए अभी से काम करने की जरूरत है.

निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री के साथ संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Web Title : KANKE AND HATIA DAM DIRECTED TO DEEPEN