हंगामे के बीच संपन्न हुई जिप बोर्ड की बैठक

धनबाद : आज धनबाद स्थित जिला परिषद कार्यालय में हुई जिप बोर्ड की बैठक हंगामे के बीच संपन्न हुई. बैठक में सांसद, विधायक, उपविकास आयुक्त ,जिप अध्यक्ष व सभी जिप सदस्य गण उपस्थित हुए.आज की इस बैठक में ग्रामीण क्षेत्रो में व्याप्त पेयजल संकट पर जिप अध्यक्ष व सदस्यों के बीच जमकर बहस हुई जिसपर स्थानीय सांसद ने बैठक में हुई चर्चा को निराशाजनक व अमर्यादित बतलाया.

उन्होने सभी की सहमती से साट टर्म प्लान के तहत पेयजल संकट को जल्द से जल्द दूर करने की ओर अपना मार्ग दर्शन दिया. बैठक के दौरान उपविकास आयुक्त ने कहा की नियमित बैठक की अपेक्षा आज के इस बैठक में पेयजल संकट का मुद्दा एकस्वर में छाया रहा जिसपर संज्ञान ले लिया गया है.

दो से पांच दिनो में पेयजल संकट को दुर करने का प्रयास होगा किया जायेगा. उन्होने कहा कि बैठक की मर्यादा बनाये रखने हेतू सदस्यो की ओर से बैठक की विडियो रिकार्डिंग कराने का सुझाव आया है और इसे सर्व सम्मती से बोर्ड में पारित कर लिया गया है.


डीडीसी ने अध्यक्ष के बीच हुए तकरार को नजर अंदाज किया हालांकी उन्होने यह भी कहा कि किसी भी प्रस्ताव पर निणर्य लेने का अधिकार अभियंता या फीर जिप अध्यक्ष को नही है .बोर्ड की सहमती से ही किसी भी प्रस्ताव पर आखिरी मोहर लग सकती है.

बताते चले की बंद पड़े टैक्सटाईल मार्केट को खोलने के एक पक्षीय निणर्य को लेकर ही आज सदन में डीडीसी व अध्यक्ष के बीच तकरार हुई.

Web Title : JEEP BOARD MEETING WAS HELD AMID DIN