करमा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

धनबाद : झारखंड में हर ओर आदिवासियों के पर्व करमा की धूम देखी जा रही है. सरायढेला शिव मंदिर प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस बार भी करमा महोत्सव की पूर्व संध्या पर करमा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें धनबाद के सुदुढ़ गांव से आदिवासी युवतियो का समूह भाग लेने पहुंचा.

आयोजक गणपत महतो ने बताया कि आदिवासी प्रकृति की पूजा कर अच्छे फसल की कामना करते हैं. साथ ही बहनें अपने भाइयों की सलामती के लिए प्रार्थना करती हैं. करमा पर झारखंड के आदिवासी ढोल और मांदर की थाप पर झूमते-गाते हैं. यह दिन इनके लिए प्रकृति की पूजा का है.

ऐसे में ये सभी उल्लास से भरे होते हैं. परम्परा के मुताबिक, खेतों में बोई गई फसलें बर्बाद न हों, इसलिए प्रकृति की पूजा की जाती है. इस मौके पर एक बर्तन में बालू भरकर उसे बहुत ही कलात्मक तरीके से सजाया जाता है.

Web Title : KARMA DANCE COMPETITION ON THE EVE OF KARMA FIESTA