महिला की मौत को परिजनों ने बताया दहेज़ के लिए हत्या

लोदना : कोयरीबांध के रहनेवाले तक्षक सिंह की पत्नी तृप्ति सिंह की मौत का मामला गहरा गया. तृप्ति सिंह के परिजनों ने झरिया थाना में दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया.

ससुरालवालों का कहना है कि मामला आत्महत्या है.पुलिस मामले की जाँच कर रही है.  तृप्ति के भाई विष्णु ने शादी के बाद से ही बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा था. और अब हमारी बहन की हत्या कर दी गई.

ससुरालवालों ने बताया कि तक्षक की दिमागी हालत ठीक नहीं है, उसे नींद भी कम आती थी. उसका इलाज चल रहा है. तृप्ति ने तक्षक की चल रही दवा की कई गोलियां खा लीं जिससे उसकी हालत बिगड़ी.

Web Title : KILLED FOR DOWRY

Post Tags:

Killed dowry