चोरी के संदेह में दो युवको की जमकर पिटाई

गोमो बाजार : गुरुवार की रात चोरापट्टी गांव के समीप लोगों ने दो युवकों को चोरी के संदेह में पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद दोनों को गांव में लाकर एक कमरे में बंद कर दिया.

सूचना पाकर हरिहरपुर पुलिस वहां पहुंची. लेकिन जब पुलिस दोनों युवको को अपने साथ ले जाने लगी तो ग्रामीण विरोध पर लौट आये. ग्रामीण उन युवकों को अपने स्तर से दंड देना चाह रहे थे.

युवकों में से एक ने अपना नाम धर्मेंद्र कुमार सिंह तथा दूसरे ने अमन कुमार सिंह बताया.  दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा हैंर्मेद्र ने बताया कि नानी के अंतिम संस्कार कार्य में भाग लेकर हुरसोडीह से भोलीडीह हाल्ट पर आया.

वहां गोमो के लिए ट्रेन नहीं मिली तो पैदल रेल लाइन के रास्ते आने लगा. इस दौरान चोरापट्टी के पास लोगों ने पकड़ लिया और मारपीट की

Web Title : TWO YOUTHS BEATEN UP IN SUSPICION OF THEFT