बचपन प्ले स्कूल में मनाई गयी कृष्ण जन्माष्टमी

धनबाद : कुसुम विहार स्थित बचपन प्ले स्कूल में कृष्ण के जन्मोत्सव को मनाया गया. स्कूल प्रबंधन द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर इसका आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल के छोटे- छोटे बच्चों ने कृष्ण के वेशभूषा में नजर आये. बच्चों ने उत्साह के साथ इस पर को मनाया.

Web Title : KRISHNA JANMASHTAMI CELEBRATION AT BACHPAN PLAY SCHOOL KUSUM VIHAR