लोन नहीं चुकाने पर दुकान सील

धनबाद : वर्ष 2004 में बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के नया बाजार भूली मोड़ स्थित व्यवसायी हरमिंदर सिंह के आवास व दुकानो को सेंट्रल बैंक के अधिकारियो ने आज लोन नहीं चुकाने के एवज में न्यायालय के आदेशानुसार दंडाधिकारी व पुलिस बल की उपस्थिति में सील कर दिया गया. मामले के सम्बन्ध में बताया जाता है की व्यवसायी हरमिंदर सिंह ने व्यवसायिक लोन के माध्यम से एरिस इलेक्ट्रो प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर लोन किया था.

लेकिन तय समय सीमा और नोटिस के माध्यम से प्रेषित सूचनाओं पर लोन जमा नहीं करने के आलोक में कार्यवाही करते हुए व्यवसायी के आवास व दुकानो को खाली कर सील कर दिया गया. बैंक अधिकारि बीएन सिंह ने इस सम्बन्ध में बताया की व्यवसायी हरमिंदर सिंह ने सेन्ट्रल बैंक से वर्ष 2004 में करीब 25 लाख लोन लिया था लोन नहीं चुकाने की सूरत में दंडाधिकारी व बैंक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आवास और दुकाने सील की गयी है.

Web Title : NOT REPAY ON LOAN SHOPS SEAL