मनाया गया आरपीएफ स्थापना सप्ताह

धनबाद : भारतीय रेल में आतंकवाद व नक्सलवाद कि गतिविधियों से रेल को नुकसान पहुचंता है. जिससे निपटने के लिए आरपीएफ न केवल सजग है बल्कि सुचना एकत्रित कर उनके गतिविधियों को भी रोक पा रहे है. आरपीएफ में जवानों की संख्या बढ रही है और इसका काफी फायदा भी मिल रहा है.

यह बातें धनबाद में आरपीएफ के स्थापना सप्ताह पर आयोजित कार्यशाला में उपस्थित हुए आरपीएफ के डायरेक्टर जनरल एएन झा ने कहीं. धनबाद रेलवे आडोटोरियम में आरपीएफ के स्थापना सप्ताह के मौके पर रेलवे परिक्षेत्र में सुरक्षा सुदृढीकरण विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई थी. जिसमें डायरेक्टर जनरल के अलावे आरपीएफ इंसपेक्टर बी मिश्र के अलावे कई बड़े अधिकारी सहित एक बड़ी संख्या में आरपीएफ जवान उपस्थित हुए.

आरपीएफ अपने दायित्व के प्रति ज्यादा से ज्यादा सजग हो रेल की सुरक्षा और जयादा पुख्ता किया जा सके आदि मुददे पर व्यापक चर्चा की गई. पत्रकारों से बात करते हुए डायरेक्टर जनरल ने कहा कि संगोष्ठी के दौरान जवानों की ओर से उनके रहने, खाने एवं स्काउटिंग पार्टी के दौरान आने वाली समस्या से हमे रूबरू कराया गया है जिसपर गम्भीरता से विचार कर उसका समाधान निकाला जायेगा.

Web Title : RPF FOUNDATION WEEK CELEBRATED