कुड़मी विकास मोर्चा ने जलाया पीएम का पुतला

धनबाद : सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में सामवार को कुड़मी विकास मोर्चा ने मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन रणधीर वर्मा चौक पर किया.

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि एक्ट में संशोधन कर सरकार आदिवासी, मूलवासी लोगों को राज्य से बाहर का रास्ता दिखाने की साजिश कर रही है.

गरीबों की जमीन को छिन उसे पूंजीपतियों के हाथों में सौंपना चाह रही है. उन्होंने कहा कि एक्ट में संशोधन को किसी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

मौके पर जीतेंद्र नाथ महतो, हेंमंत महतो, भारत महतो, संतोष महतो, संजय महतो, चंदन महतो, मणिलाल महतो आदि मौजूद थे

Web Title : KURMI VIKAS MORCHA PMS EFFIGY BURNT