नौकरी दिलाने के नाम पर लाखो की ठगी

धनबाद : एक महिला के द्वारा लोन के अलावे बीसीसीएल और आंगनवाड़ी में नौकरी दिलाने के नाम पर महिलाओ से ठगी करने का मामला पुलिस के सामने आया है. धनबाद के तेलीपाड़ा की रहने वाली पिंकी पाल और भारती पाल ने ठगी करने वाली महिला के खिलाफ धनबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

बताया जाता है की पीड़ित महिलाओ के पड़ोस में रहने वाली मंजू राय ने दो साल पूर्व नौकरी और लोन दिलाने के नाम पर 3 लाख रूपए ऐठ लिए थे. नौकरी नहीं मिले पर जब वापस पैसा माँगा गया, तो मंजू देवी की और से ताल मटोल होता रहा. पीड़ित महिलाओ को आजतक पैसे वापस नहीं मिला. पीडीपी महिलाओ ने मंजू देवी के खिलाफ पुलिस के समक्ष पैसे मागने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. फिलवक्त पुरे मामले में पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

Web Title : LAKHS OF FRAUD IN THE NAME OF PROVIDING JOBS