पोषण सखी की बहाली में अनियमितता के खिलाफ धरना

धनबाद : कुस्तौर नया धौड़ा आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 155 की विभा देवी ने पोषण सखी की बहाली में अनियमितता बरते जाने के खिलाफ रणधीर वर्मा चैक पर धरना दिया. आंगनबाड़ी सेविका सह पोषण प्रामर्शी के पद पर गलत ढंग से वही की स्थानीय महिला सोनी कुमारी को पैसे लेकर पोषण सखी के पद पर चयन करने का आरोप लगाते हुए सीडीपीओ को कटघरे में खड़ा किया है.

उन्होने मांग कि है कि आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 155 समेत तमाम केन्द्रो पर पोषण सखी की बहाली प्रक्रिया रदद कर पुनः अभार्थियो का चयन कराया जाय.

Web Title : PROTEST AGAINST IRREGULARITIES IN THE RESTORATION OF NUTRITION GIRLFRIEND