पोषण सखी बहाली प्रक्रिया में अनियमिता का आरोप

धनबाद : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने पोषण सखी बहाली प्रक्रिया में अनियमिता का आरोप लगाया है.

गांधी सेवा सदन में प्रेस वार्ता आयोजित कर जिला अध्यक्ष संजय प्रसाद कुशवाहा ने सीडीपीओ प्रिति रानी पर्यवेक्षिका कामना कुमारी एवं बाबूडीह आंगनबाड़ी केन्द की सेविका पर आरोप लगाते हुए बताया कि सारे नियमो को ताख पर रखकर फर्जी आम सभा और जाली प्रमाण पत्रो के सहारे महिलाओ से मोटी रकम लेकर पोषण सखी में बहाल करने का काम किया है.

बाबूडीह के कोड संख्या 278 आंगनबाड़ी केन्द्र में यह मामला उजागर हुआ है.

Web Title : ACCUSATION OF IRREGULARITIES IN RESTORATION PROCESS OF POSHAN SAKHI