पाइप फटने से बर्बाद हो रहा लाखों गैलन पानी

धनबाद : धनबाद जिले में एक ओर जहां पानी की भीषण समस्या से लोग जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर निरसा क्षेत्र में मैथन-धनबाद जलापूर्ति योजना की राइजिंग पाइप फट जाने से लाखों गैलन पानी बर्बाद हो रहा है. लाखों गैलन पानी यूं ही सड़क पर बह रहा है. शिकायत के बावजूद विभागीय अफसर कान में रुई डालकर सोए हुए हैं.

जानकारी के अनुसार निरसा प्रखंड अंतर्गत हड़ियाजाम पंचायत भवन के पास राइजिंग पाइप फट जाने के कारण 40 फीट ऊंचा पानी का फव्वारा आसमान को छू रहा है. वहीं जलापूर्ति कर रहे पदाधिकारियों से शिकायत किए जाने के बावजूद कोई पहल करते नजर नहीं रहे हैं.

Web Title : LAKHS OF GALLONS WATER WASTED FROM PIPE BURST