फहीम के भांजे गोडविन पर सीसीए लगाने की तैयारी

धनबाद : पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देश पर गैंग्स ऑफ वासेपुर पर शिकंजा कसने के लिए जिला पुलिस तत्पर है. फहीम के पुत्र इकबाल के फरार रहने के कारण पुलिस ने उसके घर की कुर्की वारंट निकालने के लिए अदालत में आवेदन दिया है जबकि उसके भांजे गोडविन पर सीसीए लगाने की तैयारी चल रही है.

गोडविन अभी जेल में है. पुलिस ने उन दागियों की सूची बनायी है जो गैंग्स ऑफ वासेपुर से जुड़े रहे हैं. प्रशासन को जेल से बाहर रहनेवाले चिन्हित अपराधियों को जिला बदर करने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है. जो शातिर अपराधी जेल में हैं उनके खिलाफ सीसीए लगाने की तैयारी चल रही है.

मालूम हो कि फहीम खान के पुत्र इकबाल व भांजा गोपी खान पर सीसीए लगने के बाद इकबाल फरार हो गया है. गोपी ने कुछ दिन पूर्व ही अदालत में सरेंडर कर दिया है. फरार इकबाल को सलाखों के पीछे डालने के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी की है.

 

Web Title : PREPARING TO APPLY CCA ON FAHIMS NEPHEW GODWIN