के एम्सीएल क्वाटर में लाखो की चोरी

धनबाद : बीते रात चोरो ने कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के एमसीएल क्वाटर में रहने वालेअनिल कुमार सिंह के घर में चोरो ने करीब चार लाख की चोरी की. अनिल सिंह अपने पुत्री से मिलने नवादा गए हुए थे. घर बिलकुल खाली पड़ा था. चोरो ने मौका पाकर घटना को अंजाम दिया. अनिल सिंह ने बताया 60,000 नगदी 5 भर सोना तथा 40 भर चाँदी चोरी हुई है. घर का सारा समाना बिखरा पड़ा हैं. मौके पर कुमारधुबी पुलिस पहुँची और ममला दर्ज किया.

Web Title : LAKHS OF THEFT AT KUMARDHUBI K MCL QUARTER