लाल मुनि वृद्धा आश्रम में मना मातृ दिवस

धनबाद : मातृ दिवस के मौके पर पुलिस महिला कल्याण समिति एवं धनबाद जिला पुलिस ने संयुक्त रुप से रविवार को टुंडी स्थित कदैया लाल मुनि वृद्धा आश्रम में रहने वाले दर्जनों वृद्धो के साथ मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि धनबाद एसपी राकेश बंसल ने दीप प्रजोलित कर किया.

पुलिस परिवार ने सभी बुजुर्गो को गुलदस्ता देकर उनका अभिवादन किया और उनके साथ मिलकर केक काटा एवं सभी वृद्धो को सम्मानित किया गया. इसके अलावा वृद्धो के द्वारा मां की स्तुति में गीत पेश किया गया.

कार्यक्रम मे धनबाद एसपी की पत्नी सह पुलिस महिला कल्याण समिति अध्यक्ष मेघना बंसल भी मौजुद थे

. धनबाद एसपी राकेश बंसल ने कहा की माता पिता की इज्जत करना इन्सान का सबसे पहला कर्तव्य हैं. आप भले ही संसार में सर्वोच्च पद पर ही आसीन क्यों न हो परुन्तु अपने माता पिता को इज्जत नहीं करते तो आप इन्सान खलने के लायक नहीं हैं.

पुलिस महिला कल्याण समिति अध्यक्ष मेघना बंसल ने कहा की इस कार्यक्रम का उद्देश्य अपने से दूर अकेले रहने का विशष हमारे बुजुर्गो के चेहरे पर कुछ ख़ुशी लाना हैं. 

Web Title : LAL MUNI ASHRAM OLD WOMAN CELEBRATING MOTHERS DAY