सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन युवतियों के साथ चार युवक गिरफतार

धनबाद : शहर के बारामुड़ी क्षेत्र में धनबाद पुलिस की सिविल दस्ता ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया.

सिविल दस्ता में चार जवान शामिल थे.

सूचना पाकर दस्ता में शामिल चारों जवान बारामुड़ी के जिस घर में रैकेट चलाया जा रहा था, उसके आसपास छिपकर बैठ गए.

घर का दरवाजा बंद था. दस्ता के सदस्यों की नजर उस घर के बंद दरवाजे पर थी.

सिविल दस्ता के चारो जवान घर के बंद दरवाजा को खुलने का इंतजार करते हुए दो घंटे तक बैठे रहे.

दो घंटे तक बैठने के बाद घर का दरवाजा खुला और चार ग्राहक कमरे में प्रवेश किया.

चारों को कमरे में प्रवेश करने के कुछ समय बाद चारों जवान घर में प्रवेश कर रैकेट में शामिल तीन युवतियों और चार ग्राहक को नग्न अवस्था में धर दबोचा.

चारों ग्राहकों के नाम मकसूद आलम, नियाज अहमद, नासिर व सीके रावत है.

रावत सीआइएसएफ में बरोरा 1 नंबर में काम करता है.

चारों ग्राहकों को धनबाद थाना पुलिस ने गिरफतार कर लिया.

पकड़ी गयी तीनों युवतियों को धनबाद महिला थाना पुलिस ने कस्टडी में ले लिया.

सिविल दस्ता में नरेश यादव, प्रमोद प्रसाद, जुल​िफ​कार अली व अजीत कुमार सिंह शामिल थे.

पुलिस इस रैकेट के संचालक की तलाश में जुटी है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिस घर में रैकेट चल रहा था वह एक डॉक्टर का है.

पुलिस को उस डॉक्टर की भी तलाश है.

महिला थाना पुलिस की एएसआई शशि प्रभा टोप्पो ने बताया कि पुलिस ने कुछ आपत्तिजनक सामान भी उस स्थान से बरामद की.

Web Title : SEX RACKET BUSTED FOUR YOUTHS AND THREE GIRLS NABBED

Post Tags:

sex raclet