हाउसिंग कॉलोनी रेसीडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने की बैठक

धनबाद : रेसीडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन हाउसिंग कॉलोनी ने निबंधन के बाद पहली बैठक की.

पत्रकारों से एसोसिएशन के अध्यक्ष आइडी पासवान ने कहा कि बैठक में इस कॉलोनी का विकास, आपसी भाईचारा, रखरखाव, सुरक्षा, सफाई, कॉलोनी में वृक्षा रोपण आदि 16 एजेंडों पर निर्णय लिए गए.

एसोसिएशन हाउसिंग बोर्ड से मिलकर काम करेगा.

दुर्गापूजा तक इस कॉलोनी को हरा—भरा बना दिया जाएगा.

एसोसिएशन सड़क के किनारे फलदार वृक्ष व अन्य पौधे लगाएगा.

उन्होंने कहा कि धनबाद की नामचीन कॉलोनी होने के बाद भी यहां एक भी ढ़ंग का पार्क नहीं है.

एक छोटा सा पार्क है भी तो वह व्यक्ति विशेष के कब्जे में है.

बरसात में नाला जाम हो जाता है,​ जिससे गंदगी सड़क पर आ जाती है.

पार्क नहीं होने से लोगों को सुबह की सैर करने सिंफर में जाना पड़ता है.

पार्क के अभाव में यहां के निवासी सामूहिक मनोरंजन नहीं कर पाते तथा बच्चे खेल नहीं पाते.

शादी—विवाह के अवसर बारातियों को टिकाने के लिए दूसरे जगह जाना पड़ता है.

उपरोक्त समस्याओं के समाधान के लिए एसोसिएशन प्रयास करेगा.

पत्रकार वार्ता में एसोसिएशन के सचिव अमर चंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष बीसी ठाकुर, रणविजय सिंह, राम प्रवेश, डॉ. यूएस प्रसाद आदि उपस्थित थे.    

Web Title : RESIDENT WELFARE ASSOCIATION HELD MEETING

Post Tags:

housing colony