विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन

शनिवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त कृपानंद झा एवं विशिष्ट अतिथि झरिया विधायक संजीव सिंह थे.

उद्घाटन संयुक्त रूप से किया गया. अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि जीवन संस्था का कार्यक्रम संचालन सराहनीय है.

जीवन संस्था के कार्य से क्षेत्र के दिव्यांगों को उचित शिक्षा मिल रही है. अन्य गतिविधियों की जानकारी भी हो रही है.

कहा कि राज्यपाल महोदय के आगमन पर जीवन संस्था का निरीक्षण कार्यक्रम भी है.

विधायक संजीव सिंह ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि दिव्यांग बच्चों का यह संस्थान झरिया विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है.

जिस तरह से पूर्व विधायिका कुंती देवी ने इस संस्थान की मदद की है, उसी तरह वे भी इस संस्थान के लिए कार्य करेंगे.

मौके पर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत चलाए जा रहे कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करने वाले को उपायुक्त ने प्रमाण पत्र भी दिया.

कार्यक्रम में संस्था के सचिव अनिल कुमार सिंह, डा. जीके चौधरी आदि उपस्थित थे.

Web Title : LEGAL AWARENESS CAMP ORGANISED