निरसा में खुला क़ानूनी सहायता एवं सेवा केंद्र

निरसा : निरसा प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को क़ानूनी सहायता एवं सेवा केंद्र का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम अरुण कुमार राय ने फिता काट कर किया.

मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह सीनियर सिविल जज अनिल कुमार पाण्डेय, विधायक अरूप चटर्जी इत्यादि मौजूद थे.

उक्त अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार राय ने कहा कि इस सेवा केंद्र से सभी लोगो को निशुल्क परामर्श उपलब्ध करवाया जायेगा.

कानून उसी की मदद करता है जो जागे हुए है.

लोगो में जागरूकता पैदा करने के लिए व लोगो को क़ानूनी सलाह व सरकार की कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी यंहा से निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी.

बहुत से मामलो का समाधान यही पर किया जायेगा. जिससे न्यायालय पर काम का दबाब कम हो तथा लोगो को समय पर न्याय मिल सके.

उन्होंने कहा कि विधिक सेवा के अंतर्गत गरीब लोगों को सरकारी खर्च पर वकील न्यायालय के लिए खर्च शुल्क, अभिलेखों को तैयार करने, मुकदमों से सम्बंधित अन्य जरुरी चीजों का खर्च  किया वहन किया जायेगा.

इसका लाभ अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं, बच्चो, विकलांगो इत्यादि को निशुल्क दी जाएगी.

सरकार की कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी व उन्हें जरुरतमंदों तक पहुँचाने की व्यवस्था भी केंद्र के माध्यम से प्राप्त होगा.

यह केंद्र सप्ताह में चार दिन खुली रहेगी तथा केंद्र में अभिज्ञान श्रीवास्तव व अधिवक्ता दिनेश कुमार लोगों को निशुल्क परामर्श देंगे.

मौके पर बी.डी.ओ अरविन्द कुमार, सी.ओ प्रशांत कुमार लायक, प्रखंड पशुपालक पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार, निरसा थाना प्रभारी निलेश कुमार इत्यादि मौजूद थे.

Web Title : LEGAL SUPPORT AND SERVICE CENTERS OPEN IN NIRSA