World Yoga Day : योग से क्या लेना-देना, उपस्तिथि महज औपचारिकता

निरसा : योग को घर घर तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर निरसा पंजाबी मिलन में आयोजित प्रखंड स्तरीय योग शिविर में पहुंचे राजनेता व अधिकारी योग करना तो दूर की बात वे अपने कुर्सी से उठाना भी मुनासिब नहीं समझे.

ऐसा लग रहा था की मानो उनकी उपस्तिथि महज एक औपचारिकता है.


जंहा एक ओर स्कूली बच्चे व अविभावक बारिश में भींगते हुए भी योगाभ्यास कर रहे थे.

वही योग को प्रोत्साहित करने के लिए जुटे राजनेता व प्रशासनिक अधिकारी कुर्सी पर बैठे रहे.

Web Title : INTERNATIONAL YOGA DAY CELEBRATED AT NIRSA