World Yoga Day : निरसा में धूमधाम से मनाया गया योग दिवस

निरसा : प्रशासनिक  व पतंजलि योग समिति अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रविवार को निरसा पंजाबी मिलन सभागार में योग दिवस धूमधाम से मनाया गया.

उक्त अवसर पर  स्कूली बच्चो, शिक्षको, अविभावको व राजनेताओं ने योग व प्राणायाम किया तथा भविष्य में नियमित इसे करने का संकल्प लिया.

कार्यक्रम की शुरुआत विधायक अरूप चटर्जी, पूर्व मंत्री अपर्णा सेनगुप्ता, भाजपा नेता गणेश मिश्रा, प्रशांत बनर्जी, दिगंत पथ के शैलेन्द्र जी, पतंजलि योग समिति के मधु सिंह, मंजीत सिंह, बी.डी.ओ अरविन्द कुमार, थानेदार निलेश कुमार ने दीप प्रज्वलन के साथ हुआ.

कार्यक्रम की शुरुआत में दुर्गा चक्रबर्ती ने शिव वंदना व वन्दे मातरम गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर किया.

उक्त अवसर पर बारिश के व्यवधान के वाबजूद बच्चे व अविभावको ने योगाभ्यास किया.

वहां उपस्तिथ सभी लोगों ने करो योग रहो निरोग का संकल्प दोहराया.

Web Title : INTERNATIONAL YOGA DAY CELEBRATED AT NIRSA