गुप्त निशानदेही पर दो केबल चोर गिरफ्तार

निरसा : निरसा थानेदार निलेश कुमार ने गुप्त सुचना के आधार पर शनिवार की रात्रि छापामारी कर रांगामाटीया गाँव से दो केबल चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

केबल चोर रंजित बाउरी उर्फ़ घोड़ा बाउरी व नबाब अंसारी ने केबल चोरी के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

पूछ-ताछ के दौरान गिरफ्तार चोरों ने पुलिस को गिरोह के कई सदस्यों के नाम भी बताये है.

पुलिस उनलोगों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Web Title : 2 CABLE THIEF ARREST FROM NIRSA