आइए टाटा स्टील की झांकी देखें...

धनबाद : टाटा स्टील झरिया डिवीजन. आइएसओ-9001, अंतराष्ट्रीय गुण्वत्ता प्रणाली, आइएसओ-14001 अंतराष्ट्रीय पर्यावरण प्रणाली ओएचएसएएस-18001 व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रणाली.

गत वर्ष विश्व प्रतिष्ठित डेमिंग ग्रांड-प्राइज से सम्मानित टाटा स्टील कठिनतम परिस्थितियों में 700 मीटर से अधिक गहरायी से सुरक्षित कोयला उत्खनन कर सामाजिक दायित्व का पालन कर रही है.

टाटा स्टील रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी वर्क 6 से 10 तक के 3536 ग्रामीण छात्र-छात्राओं को 19 केंद्रों पर प्रि-मैट्रिक कोचिंग दे रही है.

एसटीएससी के मेधवी स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं को स्कॉलररशिप दे रही है. 30 वयस्क शिक्षा केंद्र में 706 से ज्यादा महिलाएं पढ़तीं हैं.

युवाओं को रोजगार देने की योजनाएं हैं.

टुंडी, तोपचांची, गोविंदपुर, बलियापुर के गांवों में 83 कुएं बनवाए.

झांकी गणतंत्र दिवस परेड पर यहां गोल्फ मैदान में अन्य झांकियों के साथ अपनी अनुपम आभा लिए थी.

Web Title : LET US SEE A GLIMPSE OF TATA STEEL