लेवी वसूलने आये अपराधी गिरफ्तार

धनबाद : धनबाद व इसके आसपास के क्षेत्रो में चल रहे ऑउटसोर्सिंग कंपनियों में खौफ और पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती का पर्याय बन चूका कुख्यात माफिया सूरज सिंह गिरोह अब नए तरीके के साथ विभिन्न ऑउटसोर्सिंग कम्पनियो से लेवी वसूलने का काम कर रही है, पिछले छह माह में अपने शातिर अपराधकर्मियों के जेल में चले जाने के कारण अब सूरज सिंह चंद पैसो का लालच देकर स्कूल व कॉलेज के छात्रों को अपराध के मकड़जाल में उतारने का काम कर रही है .


धनबाद के तोपचाची थाना क्षेत्र के होटल शान-ए- पंजाब के पास से पुलिस के जाल में लेवी वसूलने आये अपराधकर्मी पतरातू निवासी वरुण कुमार स्नातक विज्ञान संकाय (B.SCFinal Year )का अंतिम वर्ष का छात्र है, पुलिस ने अपराधकर्मी के पास से लेवी के 2 लाख 29 हजार 500 नकद और एक देशी पिस्टल बरामद किया है, पुलिसिया जांच में अपराधकर्मी ने खुद को एक कॉलेज का छात्र बताया है सूरज सिंह द्वारा कुछ रकम देने के एवज में पैसा वसूलने का काम कर रहा था .


वरीय पुलिस अधीक्षक के अनुसार पुलिस द्वारा लगातार सूरज सिंह गिरोह के होनहार अपराधकर्मियों के सलाखों पीछे चले जाने के कारण अब सूरज सिंह ऐसे जरूरतमंद स्कूली - कॉलेज के छात्रों को अपना निशाना बना रहा है जबकि पुलिस सूरज सिंह हरेक गतिविधि पर नजर रखे हुए है .

 

Web Title : LEVY CAME CHARGING CRIMINAL ARRESTED