बस हुई अनियंत्रित 15 यात्री घायल

धनबाद : धनबाद के तोपचाचीं थाना क्षेत्र के बांका पुल एनएच 02 पर अजमेर शरीफ से आ रही 24 परगना के अशोक नगर थाना के असोदी जा रही मुखर्जी लिंक नामक बस अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी बस में सवार 60 यात्रियों में 15 यात्री घायल है .

इन घायलों में से 10 का इलाज तोपचांची के सीएचसी में चल रही है शेष जिनको ज्यादा चोटें आई है उन्हें इलाज के धनबाद के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है . जो यात्री सही सलामत थे उन्हें दूसरे बस के द्वारा उनके घर तक भेजा गया है . घायल यात्रियों की माने तो रात करीब ढाई बजे बस चालक को नींद आ गयी जिससे बस बांका पुल में टकरा गयी . जिससे बस दुर्घटना ग्रस्त हो गयी .

 

 

Web Title : UNRULY PASSENGER WAS INJURED JUST 15