बीसीसीएल में जल्द होगी नये डॉक्टरों की पदस्थापना


धनबाद : बीसीसीएल के केंद्रीय अस्पताल व क्षेत्रीय अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी का असर चिकित्सा सेवा पर पड़ रहा है. बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने कहा कंपनी डॉक्टरों की कमी दूर करने को लेकर गंभीर हैं उन्होंने डॉक्टरों की कमी दूर करने की कवायद तेज कर दी है. इस बाबत श्री पंडा ने कोल इंडिया डीपी आर मोहन दास से सोमवार को वार्ता कर डॉक्टरों की पदस्थापना जल्द कराने की मांग की है.


कहा कि डॉक्टरों की पदस्थापना नहीं होने से चिकित्सा सेवा पर भी असर पड़ रहा है. कंपनी में उच्च पदस्थ एक अधिकारी ने बताया कि कोल इंडिया द्वारा बहाल किये गये डॉक्टरों में से करीब 21 डॉक्टरों की पदस्थापना जल्द बीसीसीएल में की जायेगी. केंद्रीय अस्पताल में 67 डॉक्टरों की कमी केंद्रीय अस्पताल में करीब 71 डॉक्टर वर्तमान में पदस्थत हैं. इसमें करीब 26 विशेषज्ञ व 45 जनरल डॉक्टर हैं.


अस्पताल प्रबंधन की माने तो वर्तमान में करीब 37 विशेषज्ञ व 30 जनरल डॉक्टरों की कमी है. नये डॉक्टरों की पदस्थापना से कुछ हद तक डॉक्टरों की कमी दूर हो सकेगी.

Web Title : BCCL NEW DOCTORS WILL BE POSTED SOON