मेयर को जान मारने की धमकी, नीरज सिंह का चालक गिरफ्तार

धनबाद : कांग्रेस नेता पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह के निजी चालक विनोद तिवारी ने मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल को उनके मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी है. जिसके बाद पुलिस ने मेयर के शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

विनोद तिवारी एक दिसंबर को मेयर के मोबाइल फोन पर धमकी दी गई उसने कहा की मेयर साहब, नगर निगम में ठेका-पट्टी का जांच-वाच नहीं चलेगा. दो-दो बॉडीगार्ड लेकर घूमते हैं. वह कोई काम नहीं आएगा. धनबाद में चलने लायक नहीं छोड़ेंगे.

धमकी मिलते ही मेयर ने एसएसपी मनोज रतन चोथे को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार को विनोद तिवारी को पकड़ लिया.

उसने बताया वह नीरज के काफिले में गाडी चलाता था और फिलहाल वह काम से बैठा हुआ है. उसने धमकी देने की बात स्वीकार कर ली है.

Web Title : LIFE THREATS TO THE MAYOR NEERAJ SINGH DRIVER ARRESTED