नेता जी के नाम पर लिंक पथ का नामकरण

धनबाद:नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती के अवसर पर श्याम नगर वेलफेयर कमिटि भूली द्वारा एक समारोह आयोजित कर श्याम नगर से आजाद नगर की ओर जाने वाली लिंक पथ का नामकरण नेताजी सुभाष मार्ग के नाम से किया गया.

भूली ओपी प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने नारियल फोडकर मार्ग के नाम का अनावरण किया. 

इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि हारुण कुरैशी, मुकेश  लाल यादव, सल्लाउदीन खान, राजेन्द्र प्रसाद साहु, असलम कुरैशी , मो इम्तयाज अंसारी, रमेश  कुमार यादव, सतीश सिंह, रंजीत राय, मधुसुदन प्रमाणिक, दिलीप सिन्हा, दिलबाग सिंह, राजेश साव, रिंकु साव आदि मौजूद थे.

Web Title : LINK ROAD NAMED AFTER NETA JI

Post Tags:

neta ji road