लायंस क्लब ने चार्टर नाइट समारोह आयोजित किया

धनबाद: लायंस क्लब ऑफ धनबाद कोलफील्ड ने 39 वां चार्टर नाइट यूनियन क्लब में मनाया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीजी राजीव रंजन ने उपस्थित सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा सेवा कार्य करने की अपील की.  कार्यक्रम का संचालन सोमनाथ प्रूथी व अजय प्रसाद ने किया. लायंस क्लब के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने अध्यक्षीय वक्तव्य रखे. सुरेन्द्र प्रसाद कार्यक्रम के चेयरपर्सन थे. संतोष विश्वकर्मा ने क्लब द्वारा किये गये सेवा कार्यों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया. इस अवसर पर क्लब के एक सोवेनियर का भी विमोचन किया गया, जिसमें क्लब के सदस्यों का पूरा पता के अलावा अन्य जानकारियां हैं. समारोह को सफल बनाने में खर्शीद अनवर, डॉ. यूएस प्रसाद, जीतेन्द्र सोनी आदि का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर एलसी राठी, जगदीश मूंदडा, टी गुप्ता, एसके मैत्रा, आइएम मेनन आ​दि उपस्थित थे

Web Title : LIONS CLUB CHARTER NIGHT CEREMONY

Post Tags: