राष्ट्रीय चेतना संघ ने किया स्वदेशी मेला का भूमिपूजन

धनबाद: राष्ट्रीय चेतना संघ ने स्वाभिमान स्वदेशी मेला के लिए भूमिपूजन किया. मेला 25 दिसम्बर से जिला परिषद् मैदान में शुरू हो रहा है.

मेला लगाने के मकसद पर प्रकाश डालते हुए संघ के धर्मजीत चौधरी ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का प्रचार-प्रसार, लघु उद्योग को बढावा, स्वदेशी वस्तुओं के प्रति आम लोगों में जागरूकता लाना है.

मेला में 110 स्टॉल लगाया जा रहा है, जिसमें खादी ग्रामोद्योग, राजस्थान, गुजरात, झारखण्ड व बिहार की हस्तशिल्प वस्तुएं उपलब्ध मिलेगा.

मेला में सिद्धि विनायक हाउसिंग प्रा. लि. का आकर्षक स्टॉल भी लगाया जाएगा. इसके अलावा मेला में बच्चों के लिए प्रतिदिन चित्रकला प्रतियोगिता, फेंसी ड्रेस क्विज प्रतियागिता, मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा.

भूमि पूजन अनुष्ठान में संघ के नरेश केजरीवाल, वैद्यनाथ चौधरी, चंद्रशेखर मुन्ना,इशान जायसवाल, दीपक दे, पिन्टू, मानस प्रसुन, मनोज दुबे, अमलेश सिंह, कमलेश मिश्रा, भगवान दास, कुन्दन कुमार मौजूद थे. अनुष्ठान पंडित मुरलीधर मिश्र ने संपन्न कराया.

Web Title : BHUMI PUJAN NATIONAL CONSCIOUSNESS SANGH

Post Tags:

Swadeshi Mela