कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए बैठक

धनबाद : गैरकानूनी कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए धनबाद सिविल सर्जन अरूण कुमार सिन्हा ने बैठक की.

जिला सलाहकार समिति की इस बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, पीपी दिगविजय सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ के अलावा पीएमसीएच के असिस्टेंट प्रोफेसर थे.

बैठक में पीसीपीएनडीटी एक्ट कड़ाई से लागू करने का विचार किया गया.

बैठक में सीएस ने निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं की जारी नयी चिट्ठी का हवाला दिया, जिसमें कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए नोड़ेल पदाधिकारी का चयन करने कहा गया है.

साथ ही अल्ट्रा सोनोग्राफी केंद्र के जो संचालक पीसीपीएनडीटी एक्ट का पालन पूरी तरह नहीं कर रहे हंै उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का निर्णय लिया गया.

सिविल सर्जन ने कहा कि पीसीपीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन गैर जमानतीय अपराध है.

वैसे संचालक जो समय सीमा में  फार्म एफ जमा नहीं करेंगे उनका लाइसेंस रद्द करने का भी निर्णय लिया गया.

उन्होंने बताया कि नई जनगणना के आधार पर अभी वर्तमान में 1000 पुरूष पर 908 महिलाएं हंै.

इसे समान अनुपात में लाना ही एक मात्र उद्देश्य है.

Web Title : MEETING TO STOP FEMALE FOETICIDE IN DHANBAD