लायन्स क्लब ने पुराना बाज़ार पुजा पंडाल को किया पुरस्कृत

धनबाद : श्री श्री सार्वजनिक दुर्गापुजा समिति पुराना बाज़ार पुजा पंडाल को लायन्स क्लब कोलफिल्ड द्वारा साज सज्जा के लिए पुरस्कृत किया गया. इसमें प्रदीप अग्रवाल, विकास झाझरिया, संजय सावडिया, पवन सोनी, सुभाष लगभानिया, प्रकाश मित्तल, जयप्रकाश केजरीवाल, नवनीत रिटोलिया, रोहित लाखभानिया आदि मौजूद थे.

Web Title : LIONS CLUB AWARDED TO PURANA BAZAR PUJA PANDAL SAMITI