लायंस क्लब ने लगाया वृद्धा आश्रम में स्वास्थ्य शिविर

धनबाद/बरवाअड्डा. लायंस क्लब ऑफ बरवाअड्डा प्रभात की ओर से शनिवार को कलाली मोड़ स्थित लाल मुनि वृद्धा आश्रम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.

शिविर में डॉक्टर टीके साहा ने बुजुर्ग महिला व पुरुषों के स्वास्थ्य की जांच की. उन्होंने इस दौरान बुजुर्गो को नि:शुक्ल दवाएं भी वितरित की.

वही आश्रम में चावल, दाल, फल और बिस्किट का वितरण किया गया.

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे लायंस क्लब बरवाअड्डा के अध्यक्ष गोपाल महतो ने कहा कि वृद्धा आश्रम में रह रहे वृद्धों व विकलांगों को वे हर संभव सहयोग करने के लिए तत्पर हैं.

मौके पर सचिव संतोष विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश सिंह, पप्पू सिंह, प्रवेश कुमार, सिंकंदर चौहान, विजय कुमार वर्णवाल, विक्रम सिंह,  गोलक बिहारी मंडल, नंदकिशोर सिंह आदि उपस्थित थे.

Web Title : LIONS CLUB ORGANIZED A HEALTH CAMP AT AGRUDDHA ASHRAM

Post Tags:

Lions Club