लोन मेला का मेयर ने किया उद्घाटन

धनबाद : लोन मेला लगाकर स्टेंट बैंक ऑफ इंडिया ने लोगो को भारी लाईन में लगने से निजात दिलाने का प्रयास किया है.

जिला परिषद मैदान में लगाये गये मेले का उदघाटन मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल ने किया. दो दिवसीय चलने वाले इस मेले में कुल 15 स्टॉल लगाये गये थे.

 जिसमें लोगो को कार लोन , मुद्रा लोन , कृषि लोन के अलावे पोस मशीन , मोबाइल एप्प की टेकनालोजी की जानकारी सहित अनेक प्रकार की सुविधा दी जा रही है.

एसबीआई के रिजनल मैनेजर ने बताया कि नोटबंदी के बाद लोगो की लंबी कतार बैको में उमड़ रही है इसके वजह से कई लोग लोन से जुड़े मामले से वंचित हो रहे है ऐसे में कैश फ्री सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है.

मेयर ने कहा कि एसबीआई द्वारा लगाया गया लोन मेला कई मामलो में अहम है और लोगो को इसका फायदा भी बखुबी मिलेगा. 

Web Title : LOAN MELA WAS INAUGURATED BY THE MAYOR