लोयाबाद में सर्पो की देवी माँ मनसा की पूजा की धूम

लोयाबाद : लोयाबाद में सर्पो की देवी माँ मनसा की पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है. पुरे इलाके में उत्सव सा माहौल है.

मनसा पूजा यहां के लोग सुविधानुसार पूरे महीने क्रमवार मनाते हैं. उपवास के दिन माता की पूजा पूरे विधि-विधान से की जाती है.

पुरे क्षेत्र में दर्जनभर से अधिक मूर्ति स्थापित होती है.लोग माता के प्रसाद के रूप में धान का लावा, दूध एवं पुआ को ग्रहण कर माता से अपने परिवार की सुख समृधि की कामना करते

Web Title : LORD MANSA POOJA OF IN LOYABAD