कृष्ण जन्माष्टमी पर भक्ति जागरण का आयोजन

गोमो : श्री कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर सिकलाइन युथ स्टार क्लब द्वारा आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भक्ति जागरण का आयोजन किया गया.

भक्ति जागरण में मशहूर कलाकार राजा भोजपुरिया और उनके साथियों ने मौजूद श्रद्धालुओ को रात भर गंगा रूपी भक्ति गीतों में डुबकी लगाने पर विवश कर दिया. लोग देर रात तक भक्ति भजनों का आनंद लेते रहे

Web Title : ORGANIZING BHAKTI JAGARAN AT KRISHNA JANMASHTAMI