रेल नगरी गोमो में माँ मनसा पूजा की धूम

गोमो : रेल नगरी गोमो सहित आस पास के समीपवर्ती इलाकों में सर्पो की देवी मां मनसा की पूजा धूमधाम के साथ मनाई जा रही है. पूजा को लेकर कई जगहों पर आकर्षक प्रतिमा और सजावट की गई है.

मनसा पूजा के मौके पर स्नैक रेस्क्यू टीम के संचालक बापी दा के घर भी मां मनसा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई व लोगों की रक्षा के लिए मां मनसा से कामना की गई.

बापी दा ने बताया की पूजा के दौरान सर्पो की भी पूजा की जाती है. उन्होंने कहा की हमलोग पिछले कई वर्षो से मां मनसा की पूजा अर्चना कर रहे है

वंही महिला समिति कॉलोनी में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर मानस सत्संग समिति के तत्वाधान में आयोजित परायण कथा से रेल नगरी गोमो गुंजायमान हो रहा है.

जहां परायण चार्य पंडित देवी प्रसाद पांडेय के मधुर वाणी से सारा इलाका राममय और कृष्ण मय हो रहा है.

Web Title : ORGANIZING BHAKTI JAGARAN AT KRISHNA JANMASHTAMI