दोबारी में अधिकारियों की पिटाई

धनबाद : प्रबंधन ने गुरुवार को झरिया पुलिस के सहयोग से परियोजना क्षेत्र से मासस का झंडा उखाड़ कर फेंक दिया.

इसके बाद ही बस्ताकोला क्षेत्र के दोबारी कोलियरी में बीजीआर आउटसोर्सिंग मेगा परियोजना विस्तारीकरण का काम शुरू हुआ.

झंडा फेंकने की सूचना पाकर मासस  कार्यकर्ता-नेताओं ने सहानापहाड़ी, दोबारी, कुल धौड़ा, कोड़ा धौड़ा के ग्रामीण, महिलाओं और पुरुषों को एकत्रित कर लिया. 

लोग लाठी, डंडा, झाड़ू व पारंपरिक हथियार से लैस होकर आए थे. आक्रोशित महिलाओं ने प्रबंधन व पुलिस पर हमला बोला.

समर्थकों ने परियोजना में घुस कर हाइवा, पोकलेन मशीन, डोजर के कर्मियों की लाठी डंडा से पिटाई की और परियोजना से बाहर खदेड़ दिया.

मौके पर उपस्थित झरिया इंसपेक्टर रवीन्द्र कुमार राय, तिसरा थाना के एसआइ राजनाथ भगत, घनुडीह ओपी के एएसआई लक्ष्मण विरुआ, घनसार थाना की पुलिस और जवान थे, पर सभी तमाशा देखते रहे.

दोबारी परियोजना पदाधिकारी गंगाधर महतो, प्रबंधक जेके जयसवाल और कार्मिक प्रबंधक राणा एसके सिंह की मासस समर्थकों और महिलाआं ने झाड़ू, डंडे से पिटाई कर उन्हें खदेड़ दिया.

प्रबंधन के लोगों को भागना पड़ा.

 

पीओ ने दर्ज करायी प्राथमिकी

परियोजना पदाधिकारी गंगाधर महतो ने झरिया थाना में मासस समर्थकों पर सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने, छिनतई, रंगदारी व मारपीट का आरोप लगाते हुए होरीलाल चैहान, किशु चैहान, सिंकदर चैहान, कांता पासवान, अजीत मोदी, विंदा पासवान सहित दर्जनों लोगों पर एफआइआर दर्ज करायी है.

 

इधर, महिलाओं ने दर्ज करायी प्राथमिकी

मासस समर्थक कोड़ा धौड़ा निवासी जमुना कोड़ा ने झरिया थाना में एफआइआर लिखवायी है कि परियोजना पदाधिकारी गंगाधर महतो, प्रबंधक जेके जयसवाल कार्मिक प्रबंधक राणा एसके सिंह ने गुरुवार की दोपहर कोड़ा धौड़ा पहुंच कर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार और धक्का-मुक्की की. जाति सूचक गाली दी.

कोड़ा धौड़ा में 70 से ज्यादा घर आदिवासियों के हैं. प्रबंधन प्रोजेक्ट को सटा कर चला रहा है.

मासस से जुड़े लोगों ने मुहल्ले में पार्टी का झंडा गाड़ रखा था. उसपर जबरदस्ती डोजरिंग कर उखाड़ कर पैर से रौंद दिया.

 

झंडा हटाकर गलत किया : अरुप

निरसा विधायक अरुप चटर्जी ने कहा कि झंडा किसी का पार्टी का सम्मान होता है. हमलोग सम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे.

दोबारी प्रबंधन व पुलिस ने झंडा उखाड़ कर फेंक कर दुरूसाहस का परिचय दिया है. हमलोग इसका जवाब देंगे.

दोबारी कोलियरी में विस्थापन व रोजगार को लेकर आंदोलन लगातार चलेगा.

 

मारपीट करना गलत : जीएम

बस्ताकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक पीके दुबे व एजीएम पी चन्द्रा ने कहा कि दोबारी में अधिकारियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देना गलत है.

इसकी जितनी भी निंदा की जाय वह कम है. कुछ लोग रंगदारी व माफियागिरी को बढ़ावा दे रहे है.

मासस ने गलत ढंग से झंडा गाड़ कर परियोजना विस्तारीकरण में बाधा उत्पन्न किया है.

कुल धौड़ा व कोड़ा धौड़ा सहित दोबारी व सहाना पहाड़ी के लोगों का जरेडा के तहत पुर्नवास होगा.

 

सीएमओएआइ ने निंदा की

सीएमओएआइ बस्ताकोला क्षेत्र के अधिकारियों की संयुक्त बैठक बेरा कोलियरी कार्यालय में हुई.

बैठक में अधिकारियों ने पुलिस व प्रशासन से मांग की कि शीघ्र  आरोपियों को गिरफ्तार करें.

विरोध करने वालों में एके दुबे, पीके मिश्रा, सीएम महतो, संजीव कश्यप, बीके झा, सतेन्द्र कुमार सिंह, प्रभाकर कुमार, ओएन सिंह, एके झा, यूसी मंडल आदि थे.

Web Title : MCC PROTEST AT DOBRI COALLIERY