Samadhan : गरीब बच्चों की पढाई के लिए विधायक ने किया भिक्षाटन

धनबाद : पुराना बाजार स्थित छाई गद्दे की बच्चों के पढाई को लेकर सामजिक संस्था ‘सामाधान’ जो अब अपनी दुसरी प्ले स्कूल खोलने की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है. यह विद्यालय पुराना बाज़ार में पहले एक सरकारी स्कूल था. जो अब किसी अन्य जगह मर्ज कर दी गई हैं. जर्जर भवन की मरम्मत, रंगाई-पोताई व शिक्षण सामग्री के लिये समाधान टीम बुधवार से भिक्षाटन शुरू की, जो लगातार एक महीने तक चलेगी.

छाई गद्दे के बच्चों को एक आधुनिक स्कूल में पढ़ाने को लेकर समाधान के 60 वोलियन्टिएर्स में नया उत्साह देखने को मिला. उत्साह और भी दुगुना तब हो गय़ा जब धनबाद विधायक राज सिन्हा स्वयं अपने हाथ में डब्बा लेकर बैंक मोड़ ,नया बाज़ार ,रे टॉकिंज क्षेत्र में करीब 2 घंटे तक भिक्षाटन किये. लोगों ने शाम 6:30 बजे तक तक़रीबन 4000 रूपये दान दें चुके थे.

छाई गद्दी के एक बच्चे की पढ़ाई का खर्च स्वयं विधायक श्री सिन्हा ने उठाया हैं और आगे हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर चंदन सिंह, दीपा सिंह, आबदा प्रवीण, तेजन ,रितुराज़ सिंह ,शुबी बावेजा ,शिखा बावेजा ,भोला ,उमेश कुमार ,अविनाश कुमार ,प्रीति कुमारी, रमण कुमार, प्रियंका सिंह, अबी कुमार  समेत दर्जनों वोलियन्टिएर्स उपस्थित थे.

Web Title : MLA RAJ SINHA SOUGHT ALMS FOR POOR CHILDREN EDUCATION