विधायक संजीव सिंह ने किया राजा तालाब का निरीक्षण

धनबाद : झरिया राजा तालाब की सफाई निरिक्षण के लिए बुधवार को झरिया विधायक संजीव सिंह पहुंचे. राजा तालाब की हो रही सफाई का निरीक्षण किया. कहा कि छठ से पहले तालाब की सफाई पूरी कर ली जाएगी. सफाई होने के बाद ब्लीचिंग पाउडर और चूना डालने की व्यवस्था कराई जाएगी. ताकि लोगों को परेशानी हो.

बताते चलें कि राजा तालाब की सफाई को लेकर विधायक ने महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल और नगर आयुक्त को पत्र लिखा था. इसके बाद राजा तालाब की सफाई कार्य शुरू कराया. राजा तालाब से जलकुंभी निकालने का काम युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है. विधायक ने कहा कि छठ के बाद सौदर्यीकरण के मुद्दे पर भी विभाग और सरकार से बात करेंगे. पूर्व पार्षद अनूप साव ने बेरिकेटिंग कराने तथा अर्ध्य के दौरान दो गोताखोर को तैनात करने की मांग की है. ताकि कोई अप्रिय घटना हो.

Web Title : MLA SANJEEV SINGH INSPECTED RAJA POND JHARIA