एक्सप्रेस मेल ट्रेनों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

धनबाद : एक्सप्रेस मेल ट्रेनों के 3 एसी कोच में सीसीटीवी कैमरा लगने जा रहा है. साथ ही जीपीएस सिस्टम से भी लैस किया जाएगा. ताकि हर यात्री की जानकारी हमेशा उपलब्ध रहे. इससे ट्रेनों में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर नजर रखी जा सकेगी. फायर डिटेक्टर स्मोक डिटेक्टर भी लगेंगे. बाद में अन्य कोच में भी यह सुविधा दी जाएगी.

 एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों में आरएसी होगा दोगुना

एक्सप्रेस मेलट्रेनों में आरएसी सीटें दोगुना होने वाली हैं. ताकि यात्रियों को अधिक सीटें मिल सकें. रेलवे के अनुसार राजधानी, शताब्दी दूरंतो समेत सभी एक्सप्रेस मेल ट्रेनों में आरएसी सीटें दोगुना होने जा रही हैं. इससे रेलवे को करोड़ों का लाभ होगा. एक्सप्रेस मेल ट्रेनों में दो-दो जनरल डिब्बे भी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.

Web Title : CCTV CAMERAS WILL INSTALL IN EXPRESS MAIL TRAINS